cg board result 2018: नतीजे घोषित, 10वीं में यज्ञेश चौहान टॉपर, शिवकुमार ने 12वीं में किया टॉप, रिजल्ट चेक करें cgbse.nic.in पर

छत्तीसगढ़  स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने 10वीं (cgbse 10th result 2018) और 12वीं (cgbse 12th result 2018) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। छत्तीसगढ़  स्कूल एजुकेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
10वीं में यज्ञेश चौहान 98.33 फीसदी नंबर के साथ टॉपर
10वीं मेरिट लिस्ट में 98 फीसदी नंबर के साथ मानसी मिश्रा दूसरे नंबर पर
शिवकुमार पांडेय ने 12वीं में किया टॉप, उन्होंने 98.40 फीसदी अंक प्राप्त किए। 
टॉपर शिवकुमार पांडेय के पिता एलआईसी एजेंट हैं। शिव को लिखने, गाने का शौक है।
12वीं में शुभम गंधर्व तीसरे नंबर पर और चौथे नंबर पर हैं हेमंत कौशिक
12वीं मेरिट लिस्ट में यशस्वी को पांचवां स्थान मिला
कम अंक आ जाए तो वे हताश न हों। ऐसे बच्चों को मोटिवेट करने के लिए टोल फ्री नंबर 18002334363 पर मनोवैज्ञानिक और कॅरियर काउंसलर से बातचीत कर सकते हैं। 
12वीं में बिलासपुर की संध्या कौशिक सेकेंड टॉपर रही। उन्होंने 97.40 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त किए।
12वीं में 79.40 प्रतिशत लड़कियां पास
लाइव हिन्दुस्तान पर भी chhattisgarh board result 2018 रिजल्ट चेक किए जा सकेंगे
cgbse 10th result 2018 रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
cgbse 12th result 2018 रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें

--10वीं में 68.4 फीसदी, 12वीं में 77 फीसदी स्टूडेंट्स पास
10वीं और 12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी
10वीं में 66 फीसदी लड़के पास
 स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप ने घोषित किया रिजल्ट
--कुछ ही देर में शुरू होगी प्रेस कांफ्रेंस
-- 10 से 10.30 बजे कभी भी जारी हो सकते हैं नतीजे
--राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री केदार कश्यप प्रैस मीटिंग में रिजल्ट जारी करेंगे। 
आपको बता दें कि इस बार कुल साढ़े चार लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट आज जारी होगा जिसमें दसवीं के 3 लाख 96 हजार और 12वीं में 2 लाख 72 हजार स्टूडेंट्स शामिल हैं। 
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
बोर्ड की ऑफिशयल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं
रिजल्ट cgbse 10th result 2018 लिंक पर क्लिक करें। 
12वीं के लिए cgbse 12th result 2018 लिंक पर क्लिक करें। 
Previous
Next Post »

Popular Post