Science से संबंधित Question and Answer
Hello
Friends , आज की हमारी पोस्ट सामान्य विज्ञान (
General Science ) से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको विज्ञान के बहुत ही महत्वपूर्ण
Question and Answer उपलब्ध कराऐंगे , ये सभी प्रश्न आने बाले Railway भर्ती के पिछ्ले
Exams में पूंछे जा चुके हैं और आंगे आने बाले रेलबे के Exams में पूंछे जाने की पूरी संभाबना है , तो आप इन्हें अच्छे से पढिये और याद कर लीजिये
!
रेलबे के Previous Year के Science के Question से संबंधित यह हमारा 6th पार्ट है इसके 5 पार्ट पहले से हमारी बेबसाइट पर आ चुका है जिसे आप नीचे दी हुई लिन्क पर क्लिक करके पढ सकते हैं ! व इसकी अन्य पार्ट भी हम आपको लगातार उपलब्ध कराऐंगे तो आप हमारी बेबसाईट को Regular Visit करते रहियेगा !!
Science For RRB Railway
·
दूरबीन का प्रयोग किया जाता हैं – दूर स्थित वसतुओं को देखने के लिए
·
न्यूमिस्मैटिक क्या हैं – सिक्कों एवं धातुओं का अध्ययन
·
कौन-सा पदार्थ पीने के पानी को शुद्ध करने हेतु बड़े पैमाने पर प्रयुक्त होता हैं – क्लोरीन
·
सेक्सटैन्स एक उपकरण है जो मापता हैं – दो वस्तुओं के बीच कोणीय दूरी
·
अम्लवर्षा किसके पर्यावरण-प्रदूषण से बनता हैं – नाइट्रस ऑक्साइड व सल्फर डाइऑक्साइड
·
तांबे की गेंद को गर्म करने पर इसका घनत्व – घटता हैं
·
विदुत धारा का चुम्बकीय प्रभाव किसने खोजा – ओर्स्टेड
·
किण्वक हैं – जैविक उत्प्रेरक
·
किस अम्ल का उपयोग सीसा संचायक बैटरी में किया जाता हैं – सल्फ्यूरिक अम्ल
·
विदुत केतली में किसके द्वारा पानी गर्म होता हैं – चालन
·
आइसोहाइट रेखा नक्शे में किसका युग्मक बिंदु हैं – समवर्षा
·
विटामिन – A की कमी के कारण होती हैं – रतौंधी
·
दीर्घदृष्टि संपीडित व्यक्ति की विशिष्ट दृष्टि का न्यूनतम दूरी होती हैं – 25ᴄᴍ
·
जो मच्छर श्तीज्वर से परजीवी को संप्रेषित करता हैं, वह हैं – मादा-एनोफेलीज
·
चर्बी को हजम करने में जो पिन-द्रव सहायता करता हैं, वह सत्रावित हैं – जिगर से
·
कच्ची गाजर किसका अच्छा स्त्रोत हैं – विटामिन-A
·
लाल रक्त कण किसमें उत्पन्न होता हैं – अस्थिमज्जा में
·
अल्ट्रासोनिक तरंग का मात्रक क्या हैं – हर्ट्ज
·
बालकों में अन्धता का मुख्य कारण किस चीज की कमी हैं – विटामिन-A
·
कार्बुरेटर होता हैं – पेट्रोल इंजन में
·
वाष्पन की दर किस पर निर्भर नहीं करती हैं – द्रव का द्रव्यमान
·
ज्वार सबसे ऊँचा कब होती हैं – जब सूर्य और चंद्रमा पृथ्वी की एक ही ओर हेाते हैं
·
एक समतल दर्पण पर आपतित किरण 60° का कोण बनाती हैं तो परावर्तन कोण होगा – 30°
·
ध्वनि का वेग निर्भर करता हैं – तरंगदैर्ध्य पर
·
पानी और ‘चॉक’ (खडि़या) के मिश्रण को पृथक किया जा सकता हैं – वाष्पन द्वारा
·
परमाणु में प्रोट्रॅान रहते हैं – नाभिक के भीतर
·
परमाणु के नाभिक में उपस्थित होता हैं – प्रोट्रॉन तथा न्यूट्रॉन
·
‘जंग’ (रस्ट) उदाहरण हैं – यौगिक का
·
जल का रासायनिक सूत्र है – H₂O
·
द्रव-बूंद की संकुचन और कम-से-कम क्षेत्र घेरने की प्रवृति का कारण हैं – पृष्ठ तनाव
·
नींबू एवं संतरे से कौन-सा विटामिन पाया जाता हैं – विटामिन-C
·
मानव-शरीर का कौन-सा भाग ‘सधिं-शोथ (गठिया)’ से प्रभावित होता हैं – जोड़
·
गर्मी में सफेद कपड़े गहरे रंग के कपड़ो से अधिक आरामदेह क्यों होते हैं – क्योंकि सफेद कपड़े गहरे रंग के कपड़ों से कम उष्मा का अवशोषण करते हैं
·
मेघगर्जन की ध्वनि सुनाई देने से पहले बिजली की चमक दिखायी देती हैं – क्योंकि प्रकाश, ध्वनि से अधिक तीव्र गति से चलती हैं
·
भू-क्षरण को नियंत्रित किया जा सकता हैं – वृक्षारोपण द्वारा
·
कोयले के जलने से बनती हैं – कार्बन डाइऑक्साइड
·
वायु की संघटक गैसें सामान्यता होती हैं – नाइट्रोजन और ऑक्सीजन
·
हरे पौधे हमारे लिए उपयोगी होते हैं क्योंकि वे – दिन के समय ऑक्सीजन छोड़ते हैं और कार्बन-डाइऑक्साइड का उपभोग करते हैं
·
पंखा करने से शरीर में ठण्डा की अनुभूमि क्यों उत्पन्न होती हैं – शरीर पर आर्द्रता के वाष्पन के कारण ठण्डी अनुभव होती हैं
·
वैदुत उपकरणों पर केवल तभी कार्य करना चाहिए, जब वह उचित रूप से भूसम्पर्कित हो, ऐसा क्यों, – क्योंकि जब वैदुत लघु-पथन होता हैं तब उपभोक्ता को बिना कोई नुकसान पहुँचाये विदुतधारा भूमि में प्रवेश कर जाती हैं
·
बर्फ जल पर तैरती हैं, क्योंकि – यह जल से हल्की होती हैं
·
पारे को जब एक बर्तन में रखा जाता हैं, तो मेनिस्कस होता हैं – उतल
·
वर्षा की बूंद गोलाकार होती हैं – सतही तनाव के कारण
·
रेबीज के टीके की खोज किसने की थी – लुईस पाश्चर
·
परम दाब हैं – गेज दाब +1 बार
दोस्तो
आप मुझे को Facebook पर
Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
ConversionConversion EmoticonEmoticon