RIL 41st AGM: मुकेश अंबानी के यूजर्स को 10 बड़े तोहफे, जानिए आपको कब-क्या मिलेगा...
मुकेश अंबानी ने बताया कि उनका अगला प्लान भारत को ब्रॉडबैंड के क्षेत्र में टॉप-5 देशों में पहुंचाने का लक्ष्य है. इसके लिए रिलायंस ने फाइबर कनेक्टिविटी
में 2.5 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया है.
नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 41वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में कंपनी चेयरमैन मुकेश अंबानी ने Jio को लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं. मुकेश अंबानी ने बताया कि उनका अगला प्लान भारत को ब्रॉडबैंड के क्षेत्र में टॉप-5 देशों में पहुंचाने का लक्ष्य है. इसके लिए रिलायंस ने फाइबर कनेक्टिविटी में 2.5 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया है. इसके अलावा भारत की हर आबादी को डिजिटल इंडिया से जोड़ने के लिए फीचर फोन के बदले स्मार्टफोन भी लाया जाएगा. मुकेश अंबानी ने जियो ब्रॉडबैंड के अलावा स्मार्ट टीवी प्रोजेक्ट गीगा टीवा भी लॉन्च किया. आइये जानते हैं रिलायंस की एजीएम में क्या-क्या बड़े ऐलान हुए.
ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी
- भारत ग्लोबल फिक्स्ड ब्रॉडबैंड रैंकिंग में काफी नीचे है.
- अगले कुछ सालों में भारत को टॉप-5 फिक्स्ड ब्रॉडबैंड में लाने का लक्ष्य.
- फाइबर कनेक्टिविटी में जियो ने 2500 करोड़ रुपये इनवेस्ट किए हैं.
- फाइबर कनेक्टिविटी को 1100 शहरों के हर घर में पहुंचाया जाएगा.
- जियो ने सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड कनेक्शन उपलब्ध कराने का ऐलान किया है.
- इसके लिए JioGigaFiber सर्विस लॉन्च की गई.
- 15 अगस्त से JioGigaFiber के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे.
- भारत ग्लोबल फिक्स्ड ब्रॉडबैंड रैंकिंग में काफी नीचे है.
- अगले कुछ सालों में भारत को टॉप-5 फिक्स्ड ब्रॉडबैंड में लाने का लक्ष्य.
- फाइबर कनेक्टिविटी में जियो ने 2500 करोड़ रुपये इनवेस्ट किए हैं.
- फाइबर कनेक्टिविटी को 1100 शहरों के हर घर में पहुंचाया जाएगा.
- जियो ने सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड कनेक्शन उपलब्ध कराने का ऐलान किया है.
- इसके लिए JioGigaFiber सर्विस लॉन्च की गई.
- 15 अगस्त से JioGigaFiber के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे.
JioGigaTV भी लॉन्च
- जियो गीगा फाइबर का भी ऐलान हुआ है.
- जियो गीगा राउटर और गीगा TV सेटटॉप बॉक्स मिलेगा.
- गीगा TV में वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा होगी.
- जियो गीगा TV में कई शानदार फीचर्स दिए जाएंगे.
- 15 अगस्त से JioGigaTV के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे.
- बुकिंग के बाद सिर्फ 1 घंटे में इंस्टॉल किया जाएगा JIO GIGA.
- जियो गीगा फाइबर का भी ऐलान हुआ है.
- जियो गीगा राउटर और गीगा TV सेटटॉप बॉक्स मिलेगा.
- गीगा TV में वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा होगी.
- जियो गीगा TV में कई शानदार फीचर्स दिए जाएंगे.
- 15 अगस्त से JioGigaTV के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे.
- बुकिंग के बाद सिर्फ 1 घंटे में इंस्टॉल किया जाएगा JIO GIGA.
स्मार्ट होंगे TV
> GIGA फाइबर सेवा देश में 1100 शहरों में एक साथ शुरू होगी.
> GIGA TV में वॉयस कमांड फीचर मौजूद.
> GIGA TV सर्विस से वॉयस कमांड पर बदला जा सकेगा टीवी चैनल.
> Jio GIGA TV में होगी वर्चुअल रिएलिटी.
> घर की सुरक्षा के लिए Jio कैमरे, सुरक्षा उपकरण मिलेंगे.
> बुकिंग के 1 घंटे में आपके घर पर लगेगा JIO GIGA TV.
> GIGA फाइबर सेवा देश में 1100 शहरों में एक साथ शुरू होगी.
> GIGA TV में वॉयस कमांड फीचर मौजूद.
> GIGA TV सर्विस से वॉयस कमांड पर बदला जा सकेगा टीवी चैनल.
> Jio GIGA TV में होगी वर्चुअल रिएलिटी.
> घर की सुरक्षा के लिए Jio कैमरे, सुरक्षा उपकरण मिलेंगे.
> बुकिंग के 1 घंटे में आपके घर पर लगेगा JIO GIGA TV.
स्मार्ट होम, सेट टॉप बॉक्स
- आकाश अंबानी ने कहा MBPS के दिन गए अब GBPS का वक्त है.
- सेट टॉप बॉक्स में कॉलिंग फीचर भी दिया गया है.
- जियो टीवी यूजर्स दूसरे जियो टीवी यूजर्स को वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे.
- जियो टीवी के जरिए हेल्थ कंस्ल्टेंसी में मदद मिलेगी.
- कहीं से भी किसी भी डॉक्टर से कंसल्ट किया जा सकेगा.
- आकाश अंबानी ने कहा MBPS के दिन गए अब GBPS का वक्त है.
- सेट टॉप बॉक्स में कॉलिंग फीचर भी दिया गया है.
- जियो टीवी यूजर्स दूसरे जियो टीवी यूजर्स को वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे.
- जियो टीवी के जरिए हेल्थ कंस्ल्टेंसी में मदद मिलेगी.
- कहीं से भी किसी भी डॉक्टर से कंसल्ट किया जा सकेगा.
बदलेगा TV देखने का तरीका
- 15 अगस्त के बाद से देश में टीवी देखने का तरीका बदल जाएगा.
- जियो ब्रॉडबैंड के जरिए देश में सबसे सस्ती दरों पर ब्रॉडबैंड की सुविधा दी जाएगी.
- RIL ने फाइबर कनेक्टिविटी के लिए 2.5 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया है.
- ब्रॉडबैंड के जरिए घरों के टीवी कनेक्ट होंगे.
- 15 अगस्त के बाद से देश में टीवी देखने का तरीका बदल जाएगा.
- जियो ब्रॉडबैंड के जरिए देश में सबसे सस्ती दरों पर ब्रॉडबैंड की सुविधा दी जाएगी.
- RIL ने फाइबर कनेक्टिविटी के लिए 2.5 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया है.
- ब्रॉडबैंड के जरिए घरों के टीवी कनेक्ट होंगे.
अब आया JioPhone-2
- रिलायंस ने जियो फोन-2 भी लॉन्च किया है.
- इसमें हॉरिजेंटल स्क्रीन बोर्ड के साथ कई फीचर्स दिए गए हैं.
- 15 अगस्त से जियो फोन-2 मात्र 2,999 रुपए में मिलेगा.
- जियो फोन 2 कई सुविधाओं से लैस होगा, इसमें यूट्यूब, फेसबुक, वॉट्सऐप की भी सुविधा मिलेगी.
- पहली बार जियोफोन-2 पर वॉयक कमांड फीचर भी मौजूद होगा.
- रिलायंस ने जियो फोन-2 भी लॉन्च किया है.
- इसमें हॉरिजेंटल स्क्रीन बोर्ड के साथ कई फीचर्स दिए गए हैं.
- 15 अगस्त से जियो फोन-2 मात्र 2,999 रुपए में मिलेगा.
- जियो फोन 2 कई सुविधाओं से लैस होगा, इसमें यूट्यूब, फेसबुक, वॉट्सऐप की भी सुविधा मिलेगी.
- पहली बार जियोफोन-2 पर वॉयक कमांड फीचर भी मौजूद होगा.
JioPhone मॉनसून हंगामा ऑफर
- जियोफोन-2 के लिए मॉनसून हंगामा ऑफर का भी ऐलान किया गया है.
- 21 जुलाई से पुराने जियो फीचर फोन के बदले नया स्मार्टफोन मिलेगा.
- एक्सचेंज करने के लिए आपको 501 रुपए देना होंगे.
- जियो फीचर फोन यूजर्स को सिर्फ 501 रुपए देकर मिलेगा फोन.
- 15 अगस्त से नए जियोफोन-2 मिलेगा.
- JioPhone-2 की कीमत 2,999 रुपए होगी.
- जियोफोन-2 के लिए मॉनसून हंगामा ऑफर का भी ऐलान किया गया है.
- 21 जुलाई से पुराने जियो फीचर फोन के बदले नया स्मार्टफोन मिलेगा.
- एक्सचेंज करने के लिए आपको 501 रुपए देना होंगे.
- जियो फीचर फोन यूजर्स को सिर्फ 501 रुपए देकर मिलेगा फोन.
- 15 अगस्त से नए जियोफोन-2 मिलेगा.
- JioPhone-2 की कीमत 2,999 रुपए होगी.
बाकी बड़ी घोषणाएं
- मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो ने 22 महीनों में अपना कस्टमर बेस दोगुना बढ़ा लिया है.
- अंबानी ने बताया कि पिछले साल 2% की तुलना में वित्त वर्ष 2018 में जियो के कंसॉलिडेट EBIDATA और रिटेल में 13% बढ़ा है.
- मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने कहा कि MBPS के दिन गए, आज का समय GBPS का है.
- जियो का रेवेन्यू 69,000 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है.
- मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो ने 22 महीनों में अपना कस्टमर बेस दोगुना बढ़ा लिया है.
- अंबानी ने बताया कि पिछले साल 2% की तुलना में वित्त वर्ष 2018 में जियो के कंसॉलिडेट EBIDATA और रिटेल में 13% बढ़ा है.
- मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने कहा कि MBPS के दिन गए, आज का समय GBPS का है.
- जियो का रेवेन्यू 69,000 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है.
मुकेश अंबानी ने गिनाईं हैं ये उपलब्धियां
- 219 मिनट्स प्रति दिन जियो यूजर्स इस सिम को यूज करता है.
- नेटवर्क कनेक्टिविटी तेजी से बढ़ रही है, हम 99 फीसदी आबादी को कवर करेंगे.
- जहां 4G कनेक्टिविटी होगी हम इस रास्ते पर तेजी से हैं.
- 219 मिनट्स प्रति दिन जियो यूजर्स इस सिम को यूज करता है.
- नेटवर्क कनेक्टिविटी तेजी से बढ़ रही है, हम 99 फीसदी आबादी को कवर करेंगे.
- जहां 4G कनेक्टिविटी होगी हम इस रास्ते पर तेजी से हैं.
215 मिलियन कस्टमर्स
- हम एक्स्ट्रा इनवेस्ट किए हुए कस्टमर्स को तेजी से बढ़ाएंगे.
- TRAI स्पीड टेस्ट डेटा ने जियो को फास्टेस्ट नेटवर्क बताया है.
- हम जियो फोन को दूसरे लेवल पर ले जा रहे हैं.
- हम एक्स्ट्रा इनवेस्ट किए हुए कस्टमर्स को तेजी से बढ़ाएंगे.
- TRAI स्पीड टेस्ट डेटा ने जियो को फास्टेस्ट नेटवर्क बताया है.
- हम जियो फोन को दूसरे लेवल पर ले जा रहे हैं.
ConversionConversion EmoticonEmoticon