dhoni mahendra singh dhoni 37th birthday ms dhoni former indian captain tspo

बर्थडे स्पेशल: जब विकेटकीपर धोनी ने बनाया यह वर्ल्ड रिकॉर्ड, गिलक्रिस्ट को छोड़ा पीछे


वनडे में किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज यानी 7 जुलाई 2018 को 37 साल के हो गए हैं.
13 साल पहले धोनी ने श्रीलंका के छक्के छुड़ा दिए थे. जी हां, 31 अक्टूबर साल 2005 में जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में खेले गए वनडे में धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ 145 गेंदों में 183 रन ठोक दिए थे.
श्रीलंका ने 299 का टारगेट देकर डराया था
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुमार संगकारा की 138 रनों की शानदार पारी की बदौलत 298 रन का स्कोर खड़ा किया था. उन दिनों 299 का लक्ष्य काफी चुनौती पूर्ण होता था. लेकिन लंबे बाल वाले धोनी ने इस लक्ष्य को भी बौना साबित कर दिया.
इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान राहुल द्रविड़ ने महेंद्र सिंह धोनी को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा. क्योंकि भारतीय टीम ने सिर्फ 7 रन के स्कोर पर अपने स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का विकेट गंवा दिया था.
धोनी ने दिखाया हेलीकॉप्टर का दम
धोनी ने चमिंडा वास और मुथैया मुरलीधरन जैसे खतरनाक गेंदबाजों का अच्छे से सामना किया था. उन्होंने अपने हेलीकॉप्टर शॉट का कमाल दिखाते हुए ताबड़तोड़ पारी खेली. धोनी ने ऐसी आक्रामक पारी खेली कि श्रीलंकाई गेंदबाजों की हालत खराब कर दी. धोनी ने 40 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया जबकि 85 गेंदों में शतक जड़ दिया.
धोनी ने नंबर तीन पर मिले मौके का पूरा फायदा उठाते हुए टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली. आखिर में धोनी 145 गेंदों में 183 रन बनाकर नाबाद लौटे. धोनी ने अपनी इस पारी में 15 करारे चौके और 10 गगन चुंभी छक्के लगाए थे. धोनी की विस्फोटक पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 303 रन 46.1 ओवर में बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया.
ध्वस्त किया था गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड
जयपुर में खेले गए इस मैच में धोनी ने किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा वनडे क्रिकेट में बनाए गए सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर को भी तोड़ा था. धोनी ने 183 रन बनाकर एडम गिलक्रिस्ट के 172 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा था. अब भी यह रिकॉर्ड धोनी के नाम पर बरकरार है. यह दुनिया में किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज का बनाया सबसे बड़ा निजी स्कोर है.
10,000 रन पूरे करने से सिर्फ 33 रन दूर धोनी
धोनी ने अब तक 318 वनडे मैचों में 51.38 की औसत से 9,967 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक और 67 अर्धशतक शामिल हैं. धोनी वनडे क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने से सिर्फ 33 रन दूर हैं.
धोनी की उपलब्धियां
1 क्रिकेट वर्ल्ड कप
1 टी-20 वर्ल्ड कप
1 चैंपियंस ट्रॉफी
3 आईपीएल खिताब
2 चैंपियंस लीग टी-20 खिताब
9,967 वनडे रन+ विकेट के पीछे 404 शिकार
4,876 टेस्ट रन + विकेट के पीछे 294 शिकार
1,487 टी-20 इंटरनेशनल रन + विकेट के पीछे 82 शिकार


Previous
Next Post »

Popular Post