Science से संबंधित Question and Answer
Hello
Friends , आज की हमारी पोस्ट सामान्य विज्ञान (
General Science ) से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको विज्ञान के बहुत ही महत्वपूर्ण
Question and Answer उपलब्ध कराऐंगे , ये सभी प्रश्न आने बाले Railway भर्ती के पिछ्ले
Exams में पूंछे जा चुके हैं और आंगे आने बाले रेलबे के Exams में पूंछे जाने की पूरी संभाबना है , तो आप इन्हें अच्छे से पढिये और याद कर लीजिये
!
रेलबे के Previous Year के Science के Question से संबंधित यह हमारा 6th पार्ट है इसके 5 पार्ट पहले से हमारी बेबसाइट पर आ चुका है जिसे आप नीचे दी हुई लिन्क पर क्लिक करके पढ सकते हैं ! व इसकी अन्य पार्ट भी हम आपको लगातार उपलब्ध कराऐंगे तो आप हमारी बेबसाईट को Regular Visit करते रहियेगा !!
Science For RRB Railway
· किस ईंधन का उच्च कैलोरोफिक मान होता हैं – हाइड्रोजन
· 1 किलों बाईट बराबर होता हैं – 1024 बाईट्स
· ग्रीन-हाउस प्रभाव का परिणाम हैं – पृथ्वी पर औसत तापमान का बढ़ाना
· जब एक गैस के पात्र में दबाव बढ़ाया जाता हैं तो उसका द्रव्यमान – सदैव अपरिवर्तित रहेगा
· CFC जो ओजाने स्तर को प्रभावित करता हैं, का प्रयोग किया जाता हैं – रेफ्रिजरेटर में
· CFC क्या है, जो ओजोन स्तर को प्रभावित करता हैं – क्लोरोफ्लोरो कार्बन
· मानव किडनी स्टोन में उपस्थित प्रमुख रासायनिक यौगिक है – कैल्शियम ऑक्जेलेट
· रंगीन टी.वी. में किस तरह के प्रकाश के संयोग से रंगीन चित्र बनता हैं – नीला, हरा, लाल
· जब तालाब का बुलबुला सतह पर आता हैं, तो क्या होगा – आकार घट जाता हैं
· ध्वनि प्रदूषण के लिए मुख्य प्रदूषक हैं – शोरगुल
· प्रेशर कुकर में भोजन जल्दी पकता हैं, क्योंकि – दाब बढ़ने से पानी का क्वथनांक बढ़ जाता हैं
· अम्ल वर्षा मुख्यतया किस गैस के कारण होती हैं – So₂
· कौन-सा पदार्थ बायोगैस का सबसे महत्वपूर्ण घटक है – मिथेन
· गैल्वनीकरण के दौरान, लौह-प्लेट पर किसकी परत चढ़ाई जाती हैं – जस्ता
· पेनसिलीन की खोज किसने की थी – अलैक्जेंडर फ्लेंमिग
· एक पत्थर या धातु का पिंड सूर्य के चारों तरफ कक्षा में घूमे तो उसे कहते हैं – एस्टोइड
· तत्काल ऊर्जा के लिए एक खिलाड़ी को क्या दिया जाना चाहिए – कार्बोहाइड्रेट्स
· जब पारा एक बर्तन में जमा रखा जाता हैं तब उसके पास नवचंद्रक होगा – उतल
· निर्वात में यदि तीन वस्तु लोहा, कागज और पत्थर गिराया जाए तो पृथ्वी पर पहले कौन पहुँचेगा – तीनों वस्तुएं एक साथ आएगी
· प्लाजमोडियम से कौन-सा रोग होता हैं – मलेरिया
· क्रायोजेनिक इंजन प्रयुक्त होता हैं – रॉकेट में
· सोडियम को किसमें रखकर संचित किया जाता हैं – मिट्टी के तेल
· ‘मोह् मापनी का उपयोग किसको मापने के लिए किया जाता हैं – खनिज की कठोरता
· एक जल को भारी जल कहा जाता हैं – क्योंकि वह साबुन के साथ लगकर फेन नहीं उठाता हैं
· ब्रोमीन किस वर्ग का हैं – हैलोजन
· हुक का नियम लागू होता हैं – प्रत्यास्थता सीमा तक
· खून की कमी को कहते हैं – एनीमिया
· साबुन का बुलबुला किसके कारण रंगीन दिखाई पड़ता हैं – व्यतिकरण
· ट्रांसफार्मर का उपयोग किसमें किया जाता हैं – A.C. परिपथ में
· स्टेनेलेस स्टील में उपस्थित रहता हैं – क्रोमियम, आयरन, निकेल
· मधुमेह किसेक द्वारा संतुलित किया जाता हैं – इन्सुलिन
· रेडियो का आविष्कार किया था – जी.मार्कोनी ने
· स्टील, रबड़ से अधिक लचीला होता हैं क्योंकि – दबाव से तनाव का अनुपात अधिक हैं
· कोणीय वेग की इकाई हैं – रेडियन/सेकेण्ड
· आदर्श गैस समीकरण हैं – PV=nRT
· जल अपघटन से कौन-सा अमीनो अम्ल प्राप्त होता हैं – प्रोटीन
· जल पृष्ठ पर लोहे के टुकड़े के न तैरने का कारण हैं – लोहा द्वारा विस्थापित जल का भार लोहे के भार से कम होता हैं
· ‘एम्पीयर’ माप ….. में इस्तेमाल किया जाता हैं – बिजली
· हवा माध्यम की चुम्बकीय प्रवृति या ग्रहण शालित्व कितनी होती हैं – शून्य
· सोडियम सक्सीनेट के विदुत अपघअन से प्राप्त होता हैं – C₂H₆
· डॉ. क्रिश्यचन बर्नार्ड ने सर्वप्रथम संपन्न किया – ह्रदय प्रत्यारोपण
· फेरिक हाइडोक्साइड कलिल को जमाने में निम्न में से कौन-सा विदुत अपघट्य सबसे कम सहायक हैं –K₃[Fe(CN)₆]
· आनुवांशिकी उत्परिवर्तन किसमें होता हैं – डी.एन.ए.
· थासोसल्फेट आयन का I₂ से उपयचन काने पर प्राप्त होता हैं – So₄
· ज्योति तीव्रता की इाकई क्या हैं – कैण्डेला
· लेंज का नियम, किसके संरक्षण के नियम का परिमाण हैं – ऊर्जा
· प्रक्षेप्य का पथ होता हैं – परवलयाकार
· एथिल ऐल्कोहल पानी में अत्यंत घुलनशील हैं, क्योंकि वह पानी के साथ …. बनाता हैं – संवर्ग आबन्ध
· पॉजिट्रॉन की खोज किसने की – एंडरसन ने वर्ष 1932 में
· सिलिकॉन के क्रिस्टल की आकृति होती हैं – पिरामिडीय
· भारम में ऊर्जा का प्राथमिक स्त्रोत हैं – कोयला
· मेथाइल ब्रोमाइड को जब पौटेशियम सायनाइड के ऐल्कोहल के साथ उबाला जाता हैं, तो वह देता हैं –डाइमेथाईल र्इथर
· अश्रु गैस है – क्लोरो एसीटोफिनोन (क्लोरोपीक्रीन)
· एल्डिहाईड व कीटोन में भेद करने के लिए उपयोग होने वाली अभिक्रिया हैं – वुर्ट्स अभिक्रिया
· फेलिंग विलियन हैं – अमोनिएकल कॉपर सल्फेट का
· वह प्रोटीन, जो जल-विश्लेषण पर केवल अल्फा अमीनो अम्ल देता है, कहलाता हैं – संयुगमी प्रोटीन
· किसी परमाणु की परमाणु संख्या हैं – नाभिक में उपस्थित प्रोटॅान की संख्या
· ऊष्मा-गति का अध्ययन किस खंड पर स्वतंत्र हैं – समय
· मुक्त रूप से लटकी चुम्बकीय सूई भौगोलिक अक्ष के साथ कोण बनाता हैं – 18°
· बैक्टीरिया द्वारा फैलता हैं – टायफाइड (आंत बुखार)
· ‘Knesset’ क्या होता हैं – एक अल्ट्रामॉडर्न चुम्बकीय टेप चैंबर संगी रिकार्ड करने के लिए
· पानी पर तैरती वसतु का आभासी भार होता हैं – शून्य
· तड़ित की चमक उसकी गर्जन सुनाई देने से पहले देखने में आती हैं, क्योंकि – प्रकाश की गति ध्वनि की गति से अधिक होती हैं
· प्रकाश-संश्लेषण में हरे पौधों द्वारा कौन-सी गैस छोड़ी जाती हैं – ऑक्सीजन
· मधुमेह रोग प्रभावित करता हैं – अग्नाशय को
· तडि़त चालक की खोज …. के द्वारा किया गया – बेन्जामिन फ्रैंकलिन
· पोर्टलैण्ड सीमेंट का मुख्य तत्व हैं – लाईम, सिलिका तथा एलुमिना
· फोटोग्राफी में फिक्सर के रूप में प्रयोग होता हैं – सोडियम थायोसल्फेट
· रेक्टिफायर का प्रयोग किया जाता हैं – AC को DC में बदलने के लिए
· जब लोलक घड़ी की लम्बाई चौगुनी की जाती है जब उसकी समयावधि (आर्वतकाल) होगी – दोगुनी
· मृग-तृष्णा बनने का कारण हैं – पूर्ण आंतरिक परावर्तन
· चार रक्त समुदाय A,AB,B तथा O में से कौन-सा समुदाय सर्वदाता कहलाता हैं – O
· ब्लीचिंग पाउडर होता हैं – कैल्शियम क्लोराइड, कैल्शियम हाइपोक्लोराइट तथा बूझे हुए चूने का मिश्रण
· कौन-सी गेस का सर्वोच्च उष्मांक हैं – हाइड्रोजन
· प्रकाश का रंग निश्चित किया जाता हैं उसकी – तरंगदैर्ध्य द्वारा
· सूर्य में विद्यमान असीमित ऊर्जा का स्त्रोत हैं – नाभिकीय संलयन
· कौन सबसे कम आग पकड़ने में प्रवृत है – नायलॉन
· एक शाकाहारी को अपने शरीर के लिए आवश्यक फॉस्फोरस कहां से मिल सकता हैं – दूध
· मिथेन गैस बनता हैं – सोडियम एसिटेट को सोडालाइम के साथ गर्म करने पर
· सार्स क्या हैं – विषाणु द्वारा फैलने वाली बीमारी
· एड्स नहीं फैलता हैं – बातचीत करने और छूने से
· मशुरूम हैं – फन्जाई (कवक)
· जल में तैरते हिमखण्ड का आयतन होता हैं – 1/9
· किसी तत्व की उसके क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं – वाष्पीकरण
· तत्वों और यौगिकों के अणुओं को किसके द्वारा दर्शाया जा सकता हैं – रासायनिक सूत्र द्वारा
· जल का हिमांक हैं – 32
· रडर का उपयोग किसलिए किया जाता हैं – जहाजों, वायुयानों आदि को ढूँढने एवं मार्ग निर्देश के लिए
· शुष्क बर्फ किससे तैयर की जाती हैं – ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
· चुम्बकीय कम्पास की सूई किस ओर इंगित करती हैं – चुम्बकीय उतर व चुबंकीय दक्षिण
· सर सी.वी. रमन को उनके ….. पर कार्य के लिए नोबल पुरस्कार मिला था – प्रकाश के प्रकीर्णन के अध्ययन
· समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब होता हैं – आभासी
· दूध के खट्टा होने का कारण हैं – बैक्टीरिया
दोस्तो
आप मुझे को Facebook पर
Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
ConversionConversion EmoticonEmoticon