Free blog kaise banaye | how to make free blog in hindi

Free  blog kaise banaye ?


Free blog बनाने में आपको एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ता। अगर आप blogging करना चाहते है, तो मै आपको सलाह दूंगा blogger.com का ये google की फ्री सर्विस है जहा आप फ्री में blogging सुरु कर सकते है। यहाँ जब तक आप copyright ( किसी दूसरे के website या blog के post या image)  को अपने ब्लॉग में यूज़ नहीं करते google  आपको block  नहीं करता।
image credit youtube.com

Blog  banane ke liye kya चाहिए ?

आपको blog  बनाने के लिए बस आपका gmail id होना चाहिए।

blog banane ka tarika

सबसे पहले आपको blogger.com पे जाना होगा आपको वहा पर Create your blog पर click करना होता है ,जैसे ही आप create your blog पर click करते है आपको  अपने gmail id  से log in होना होता है 
log in होते ही आपको वहा अपना blogger profile बनाना होता है
वहा आपको अपना नाम या आप चाहे तो अपने ब्लॉग का भी नाम डाल  सकते है, फिर continue to blogger पे click करना होगा। 
फिर यहाँ create new blog पे click kare , click  करते ही जो नया box खुलेगा वहा आपको अपने blog का title name डालना होता है ,जैसे मेरे blog  का title है tips 4 you . उसके बाद आपको अपने ब्लॉग के लिए url बनाना होता है जैसे की मेरा tips4youme.blogspot.com फिर create blog  पे click करे अब आपका ब्लॉग बन कर तैयार हो चुका  है। 
दोस्तों कई ब्लॉगर आपको ब्लॉग पर अलग अलग seo सेटिंग करने को बताते है पर मै  बोलूंगा उन seo सेटिंग को न बदले जिसे गूगल ने पहले ही बनके आपके लिए दिया है। 
जो जरुरी सेटिंग है और पोस्ट कैसे इसके बारे में मई आपको अपने अगले पोस्ट में बताऊंगा। 
Previous
Next Post »

Popular Post