Google adsense kya hai

Adsense ek Advertising program hai ye ad serve karta hai.iska use websites publishers karte hai.agar aapne koi websites ya blog banaya hai, aur usse aap paisa kamana chahte hai to aapki help adsense karta hai.ye aapke websites ya blog ko ads dega is ads ko apne websites me apko lagana hoga iske badle me aapko adsense paisa dega,bas sharte aapki websites me visitors jada ate ho.

What is google adsense



Adsense मे कैसे register करे.

इसमे register करने के लिए अपको सबसे पहले www.google.com/adsense/signup मे जाना होगा.
यहां जाके आपgoogle adsense मे sign up कर सकते है.और अपना account बना सकते है.
और एक बात ऐ हमेसाfree होता है.
Details से जानेadsense कैसे (How to register with google adsense ) बनाए.
Adsense से कितना पैसा कमाया जा सकता है.

ऐ सावाल हर इन्सान के मन मे उठता है,लेकिन अपको बता दुअ कि इसमे कुछfix नहि है,आप इससे 0 dollar से 1000 dollars या इससे जादा हर महिने कमा सकते है.
लेकिन सबसे पहले अपकिwebsites मे visitors ज्यादा हो.
adsense काads लगाने से पहले adsense का terms and condition देख ले.
ऐ adsense से पैसा कमानाads के position पर भीdepend करता है.
Adsense में blog या website का approval कैसे प्राप्त करे.

यदि आपने कोई blog या website बनाया है जिसका traffic बहुत ज्यादा है तो आप उसे google adsense में डाल सकते है।
आपके blog या website में कोई porn,gambling या फिर hacking से related contant नहीं होना चाहिए नहीं तो आपको approval नही मिलेगा।
आपके ब्लॉग या वेबसाइट में उपलब्ध सामाग्री खुद का होना चाहिए किसी दूसरे के blog या website से copy नहीं होना चाहिए.
Previous
Next Post »

Popular Post